उज्जैन: जेल में कैदी छत से कूदा, मौके पर हुई मौत
भोपाल। प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों के लिये आज प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षित मतदान के लिये मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं। मतदान से कोई भी मतदाता न छूटे, इसके लिये सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता(स्वीप) की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया है।
कोविड-19 से सुरक्षित मतदान के लिये मतदान केन्द्रों पर मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, पानी, तापमान की जांच व्यवस्था के साथ सामाजिक दूरी आदि का ध्यान रखा जायेगा। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान का समय इस उप निर्वाचन में गत निर्वाचनों की अपेक्षा एक घंटे बढ़ाया गया है। मतदान केन्द्रों पर अधिक भीड़ नहीं हो इसके लिये सहायक मतदान केन्द्रों की व्यवस्था की गई है। मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये 6 फीट की दूरी पर गोले बनायें जायेंगे। मतदाताओं में कोविड-19 का भ्रम दूर करने के लिये मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है।
प्रशासन के सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए उपनिर्वाचन के सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में 84 पैरामिलिट्री की कंपनी तैनात की हैं। इसके अलावा एसएएफ की 30 कंपनी भी अतिरिक्त रूप से तैनात की गई हैं। जिला के लगभग 10,000 विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।
शिवराज सरकार के भाग्य का होगा फैसला
इन उपचुनावों में शिवराज सिंह चौहान सरकार के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव मे सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया गिर्राज दंडोतिया सहित ओपीएस भदौरिया, सुरेश धाकड़, बृजेंद्र सिंह यादव, राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, एदल सिंह कंसाना, बिसाहूलाल सिंह और हरदीप सिंह डंग पर सबकी नजर रहेगी।
चुनाव ड्यूटी मे लगे अकाउंटेंट का हृदयाघात से निधन
मंदसौर यहा के राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार सुबह सुवासरा विधानसभा उपचुनाव के लिए सामग्री वितरण शुरू हुई। इसी दौरान महाविद्यालय के अकाउंटेंट सुधीर जोशी का हृदयाघात से निधन हो गया। जोशी की ड्यूटी सुवासरा विस के मतदान केंद्र क्रमांक 197 ग्राम पिछला में मतदान अधिकारी 2 के रूप में लगाई गई थी।
Comments
Post a Comment