बड़े दिन बाद आई सोने में चमक, 48 हजार के पार पहुंची कीमत

 

नई दिल्ली। एमसीएक्स पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना आज 161 रुपये की तेजी के साथ 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। सुबह के सत्र में इसने 47976 रुपये का न्यूनतम और 48065 रुपये का उच्चतम स्तर छू लिया। सुबह 10 बजे यह 211 रुपये की तेजी के साथ 48050 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। 

जून डिलीवरी वाला सोना भी 235 की तेजी का साथ 48180 रुपये पर पहुंच गया। चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। मार्च डिलीवरी वाली चांदी 316 रुपये की तेजी के साथ 71329 रुपये पर ट्रेड कर रही थी। दिल्ली सर्राफा बाजार मे भी सोना और चांदी दोनों में ही तेजी देखने को मिली। सोना 94 रुपये की बढ़त के साथ 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम  के स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में सोना 46,783 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी में आज 340 रुपये की तेजी देखी गई, जिसके बाद चांदी 68,391 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। 

इससे पिछले सत्र में चांदी 68,051 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। पिछला साल सोने के लिए बहुत ही शानदार  साबित हुआ है। बीते साल सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी। अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रेकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया था। 

ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी। भारत में सोने की कीमत ग्लोबल ट्रेंडस से प्रभावित होती हैं। वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी के लिए मुश्किल हो गई है। इसके अलावा दुनियाभर में कम ब्याज दरों और यूएस डॉलर में कमजोरी सोने के लिए सकारात्मक हो सकती है। अभी गोल्ड स्पॉट 1900 डॉलर प्रति औंस के आसपास है। इस साल यह 1980 डॉलर और फिर 2050 डॉलर तक जा सकती है।

Comments