ट्रेनों को धुलने के लिए बनाई जा रही स्वचलित पिट लाइन का काम तेज

 


भोपाल। ट्रेनों की धुलाई के लिए हबीबगंज रेलवे स्टेशन के वार्ड में बनाई जा रही स्वचलित पिट लाइन का काम तेज कर दिया है। यह लाइन छह महीने पहले स्वीकृत हुई थी। दो महीने पहले इसका काम भी शुरू कर दिया है। यह लाइन अप्रैल के पहले बना कर तैयार करने की योजना है।

यह लाइन अप्रैल के पहले बना कर तैयार की योजना है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक इस लाइन के बनने के बाद ट्रेनों की धुलाई में लगनेवाला समय और खर्च होने वाली पानी में बचत होगी। लाइन बनाने वाले इंजीनियरों की टीम ने बताय कि इस लाइन पर केवल ट्रेनों की धुलाइ्र उच्च क्षमता वाले वॉटर प्रेशर पंप और स्वचलित ब्रश मशीन करेगी।

Comments