CoronaVirus News: ताजनगरी में 11 नए मामले आए सामने, 22 लोग हुए स्वस्य, आंकड़ा हुआ



आगरा। सोमवार रात को 11 नए केस आने से शहर में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1306 पर आ चुका है। वहीं सोमवार को ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्‍या में तेज उछाल आया है, आज 22 लोगों के स्‍वस्‍थ होने से ठीक होने वालों की संख्‍या 1081 हो चुकी है। राहत की बात ये है तीन जुलाई के बाद कोरोना से कोई और मौत न होने से शहर में मृत्‍यु का आंकड़ा 90 पर थमा हुआ है।

 इससे पहले रविवार को दिनभर में 13 मामले आए थे। वर्तमान में 135 एक्टिव केस शहर में हैं। सोमवार शाम तक 26322 लोगों के सैंपल हो चुके हैं, इससे पहले रविवार शाम तक 25850 लोगों की जांच हो चुकी थी। स्‍वस्‍थ होने की दर 82.77 फीसद पर आ गई है। वर्तमान में 74 एक्टिव कंटेनमेट जोन हैं। इन्‍हीं को देखते हुए प्रशासन ने ताजमहल को न खोले जाने का फैसला लिया है।





Comments