मुझे किसी भी किरदार में पूरी तरह ढल जाना पसंद है: नोरा फतेही

हसीन दिलरुबा की शूटिंग पूरी कर दुबई की हवा का आनंद ले रही तापसी पन्नू 

अभिनेत्री नोरा फतेही जब भी गानों या फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम करती हैं तो वे उसमें अपना सब कुछ देने में विश्वास रखती हैं। ऐसा करते समय हाल ही में उन्हें कुछ मजेदार महसूस हुआ। नोरा को अपने गाने 'नाच मेरी रानी में एक ही आउटफिट के साथ अलग-अलग फुटवियर पहनने थे, क्योंकि यह बहुत ही भड़कीला गाना है।

उन्होंने कहा, मुझे किसी भी किरदार में घुसना पसंद है। इस डांस के लिए मुझे बहुत मजबूती से स्टेप लेने थे। जब हमने इसके लिए पहले दिन की शूटिंग की, तो मैंने इसमें पूरी ताकत लगा दी। हालांकि, मजेदार रूप से इस दौरान मेरे जूते की एड़ी फट गई। टीम को एक और जोड़ी लानी पड़ी तब तक शूटिंग रुकी रही। 'नाच मेरी रानी का पोस्टर हाल ही में लॉन्च किया गया था।

आयुष्मान ने शादी की सालगिरह पर पत्नी संग एक खास तस्वीर शेयर कर लिखा ये नोट

Comments