नईदिल्ली। दिल्ली फिलहाल संक्रमण के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। विगत 16 दिनों में ही कोरोना के 1 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। संक्रमण दर भी 13 फीसदी हो गई है। वहीं, मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस माह अब तक 1,02,496 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि, 1202 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच यहां बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नोएडा प्रशासन ने दिल्ली से आने वाले लोगों की बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग शुरू कर दी है। नोएडा प्रशासन द्वारा डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा जा रहे लोगों की रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जा रही है। नोएडा सीएमओ दीपक ओहरी ने बताया, अभी से लेकर शाम तक रैंडम रैपिड टेस्टिंग की जाएगी। नोएडा में बाहर से संक्रमण तो नहीं आ रहा ये चेक करने के लिए टेस्ट किए जा रहे हैं।
डीएम के निर्देश पर नोएडा दिल्ली सीमा पर रैंडम जांच हो रही है। डीएम ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट आने के बाद फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या कार्रवाई हो। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन चौकन्ना हो गया है.
वहीं दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली सरकार धीरे-धीरे लोगों को दी गई छूट वापस ले रही है। दिल्ली सरकार ने शादियों में दिल्लीवासियों को दी गई 200 लोगों की छूट को वापस लेते हुए 50 लोगों की लिमिट तय कर दी है। वहीं दिल्ली में छोटे-छोटे हिस्सों में लॉकडाउन भी लग सकता है। इस बारे में केंद्र सरकार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने प्रस्ताव भेजा है।

Comments
Post a Comment