कांकेर। ताडोकी के कोसरोंडा के जंगलों में कल हुई मुठभेड़ के बाद आज नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के प्रवक्ता सुखदेव ने प्रेस विज्ञप्ति में मारे गए नक्सलियों को अपना साथी बताया, और नक्सलियों का हमला विफल होने की बात कबूलते हुए 23 नवम्बर को हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की तस्वीर जारी कर नक्सलियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
नक्सल प्रेस विज्ञप्ति में नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि रावघाट पहाड़ो के लौह अयस्क सहित बस्तर में बहुमूल्य खनिज सम्पत्ति को साम्राज्यवादियों के हवाले करने की योजना के साथ रेलवे लाइन का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे लाइन निर्माण को सुरक्षा देने निकले एसएसबी के जवानों के ऊपर नक्सलियों ने हमला किया था जिसमे तकनीकी कारणों से विफल होने की बात नक्सलियों ने कही है और मारे गए तीनो नक्सली गुडडू , बदरू और ज्योति को शहीद बताते हुए श्रद्धांजलि भी दी है।
नक्सली रेलवे लाइन विस्तार का विरोध करते रहे है, और इसको लेकर कई बार जवानो पर हमला कर चुके है, बीते साल नक्सलियों ने रेलवे ट्रेक निर्माण में लगे एक डीजल टैंकर को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था, जिसमे तीन कर्मचारी मारे गए थे, फोर्स के बढ़ते दबाव से नक्सली बुरी तरह बौखलाए हुए है।
Comments
Post a Comment