नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर में 10 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, 'वडोदरा में हुई दुर्घटना से दुखी हूं। मैं मन से उन सभी के साथ हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हरसंभव सहायता उपलब्ध करा रहा है।
बताया जा रहा है कि ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। ऐक्सिडेंट इतना भयंकर था कि गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। एक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Comments
Post a Comment