मलिहाबाद में शांति पूर्ण ढंग से हुआ मतदान



मलिहाबाद। मंगलवार हुए एमएलसी चुनाव में मलिहाबाद के महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज में शांति पूर्ण ढंग से स्नातक के 1558 वोट में से 704 वोट पड़े तथा शिक्षक खंड के 130 वोट में से 93 वोट पड़े। सबेरे आठ बजे से सुरु हुए मतदान में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही।

 इस दौरान एसडीएम अजय राय तथा तहसीलदार बूथों का जायजा लेते रहे। साम पाँच बजे मजिस्ट्रेट की निगरानी में बैलट बॉक्स सील किए गए। मलिहाबाद में सबेरे सुरु हुए मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही तथा मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद वोटरों का आवागमन शुरू हुआ और मतदान की गति बढ़ी। 

बूथ पर पहुँचे कुछ लोगों के वोटर लिस्ट में नाम व पता गलत होने के कारण मतदाताओं को बगैर वोट डाले ही मायूस होकर लौटना पड़ा। बूथ पर कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए काफी सावधानी बरती गई।


Comments