पुराने लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र के विक्टोरिया स्ट्रीट, पुराना हैदरगंज निवासी फाईमा खातून के पुत्र मोहम्मद इस्लाम की शादी पत्थर वाली गली, नई बस्ती, मशकगंज (वजीरगंज) निवासी जमाल अहमद की पुत्री जुलेखा बानो से हुई थी.
शादी के कुछ समय बाद से ही जुलेखा मायके में रहने लगी और व तथा उसके भाई मैनुद्दीन और सामुद्दीन उन्हे तथा उनके बेटों को फर्जी शिकायतें कर पुलिस के जरिए आए दिन प्रताड़ित करवाते रहते हैं. इन लोगों ने भरण-पोषण, घरेलू हिंसा व दहेज प्रताड़ना आदि का फर्जी मुकदमा भी कर रहा है, जो न्यायालय में विचाराधीन है.
मोहम्मद इस्लाम के भाई मोहम्मद इमरान के अनुसार उनकी सगी खाला की लड़की जुलेखा बानो से से उनके भाई मोहम्मद इस्लाम की शादी 2012 में हुई थी. शादी के तीन महीने बाद ही जुलेखा अपने घर जाकर रहने लगी और व तथा उसके भाई एवं मां मेरे भाई एवं मेरे परिवार के लोगों को आए दिन फर्जी शिकायतें कर पुलिस के जरिए प्रताड़ित करवाते रहते.

Comments
Post a Comment