शराब खरीदने गए युवक की पिटाई कर 5 सौ रुपये की लूट ,अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

 


रायपुर । शराब खरीदने गए युवक की पिटाई कर नगदी रुपये लूट लेने की रिपोर्ट गंजथाना में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ईदगाहभाठा के पास लाखेनगर पुरानी बस्ती निवासी शेख कुर्बान 19 वर्ष पिता शेख सिकन्दर ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 01 दिसंबर को रात 08 बजे प्रार्थी शराब खरीदने के लिये स्टेशन रोड गंज स्थित अंग्रेजी शराब दुकान गया था।
 जहां पर एक अज्ञात युवक आयु लगभग 25 वर्ष ने पीडि़त के जेब में रखे 5 सौ रुपये मारपीट कर लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज कर लिया है। 

Comments