कुलदीप निगम वृद्धाश्रम माना कैम्प में शाल एवं चादर वितरण

 


रायपुर।(www.arya-tv.com) समाजसेवी प्रीति दावड़ा कुलदीप निगम वृद्धाश्रम में वृद्धजनों से सौजन्य भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी को शाल वितरण कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, साथ ही संस्था को बुजुर्गों के उपयोग हेतु  चादर भेंट कर आगे भी यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्गों से भेंट करने के उपरांत माना कैम्प स्थित मानसिक दिव्यांग बालक गृह में निवासरत बच्चों से भी सोजन्य भेंट कर उपस्थित कर्मचारियों के माध्यम से बच्चों के दिनचर्या , शिक्षा की जानकारी लेकर बालक गृह की सम्पूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर वृध्दाश्रम की अधिक्षिका  लीला यादव, पारूल चक्रवर्ती,वी.के.बोस, राजेन्द्र  निगम के साथ वृध्दाश्रम परिवार एवं बालक गृह के  कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments