ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के घर चोरों ने लगाई सेंध, कार लेकर फरार

 


नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मेलबर्न वाले घर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों द्वारा पिछले हफ्ते रिकी पोंटिंग के घर को निशाना बनाया गया। चोर पोंटिंग के घर में रखी कार को चुराकर ले गए। कार को बरामद करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह घटना बीते शुक्रवार को घटी जब चोर पोंटिंग के घर में सेंध लगाने में सफल रहे। चोर पोंटिंग के घर से कार चुरा ले गए।

आखिरकार पुलिस ने कार को मेलबर्न के केम्बर्वेल एरिया में पाया। हालांकि कार चुराने वाले दो लोग पुलिस से बचने से बचने में सफल रहे। पुलिस अभी भी संदिग्धों की तलाश में है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग के यहां जब चोरी हुई तो वह अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ घर पर ही थे।

रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान के साथ ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। पोंटिंग ने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 375 वनडे मैचों में 42 की औसत से 13704 रन जड़ा है। सचिन तेंदुलकर के बाद पोंटिंग इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। पोंटिंग ने टेस्ट में 41 और वनडे में 30 शतक जड़े हैं।

वर्तमान में रिकी पोंटिंग कमेंट्री के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग से भी जुड़े हुए हैं। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं। उनके मार्गदर्शन में आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल तक पहुंची थी।

Comments